काशीपुर: कुत्ते के मुंह में सात माह का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप

काशीपुर: कुत्ते के मुंह में सात माह का भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के पोस्टमार्टम हाउस के पास एक कुत्ते के मुंह में सात का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में आए लोगों ने कुत्ते के मुंह से भ्रूण को छुड़ाया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर डीएनए जांच के लिए भ्रूण को हल्द्वानी स्थित एसटीएच भेज दिया है।

शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस में कुछ लोग खड़े थे। इसी बीच एक कुत्ता पास स्थित नाली से प्लास्टिक की थैली खींचकर मुंह में दबाकर भागने लगा। लोगों

ने देखा तो थैली में सात माह का भ्रूण था। वहां मौजूद डॉ. अमरजीत साहनी ने भ्रूण का परीक्षण किया। वह पुरुष लिंग था। सूचना पर पहुंचे एसआई प्रकाश सिंह बोरा ने भ्रूण का पंचनामा भरा। उसे डीएनए जांच व पोस्ट मार्टम की कार्रवाई के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। सूचना पर पहुंची सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षा हरनीत कौर ने भी इस संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।