बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से लंगूर का हाथ कटा, वन विभाग ने IVRI में कराया इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन पर शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से लंगूर का हाथ कट गया। वन विभाग ने लंगूर का आईवीआरआई में इलाज कराया। लंगूर को पीएफए के सुपुर्द किया गया है और उसे ठीक होने पर जंगल में छोड़ा जाएगा।

जंक्शन पर शनिवार सुबह करीब नौ बजे डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में लंगूर आ गया। जिसमें लंगूर के एक हाथ की उंगलियां और एक हाथ का पूरा पंजा कट गया। हादसे के बाद कुछ लोग लंगूर को प्लेटफार्म नंबर एक पर उठाकर ले आए और जख्मी हालत में काफी देर तक लंगूर तड़पता रहा। जीआरपी ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। 

वन विभाग से दरोगा नासिर अली और पीएफए के धीरज पाठक मौके पर पहुंचे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घायल लंगूर को आईवीआरआई ले जाया गया जहां उसका इलाज कराकर पीएफए के सुपुर्द किया गया है। वन रेंजर हरीश मेहता के मुताबिक जख्म ठीक होने के बाद लंगूर को जंगल में छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: लखनऊ से फटकार पड़ी तब सुभाषनगर की समस्या दूर करने में जुटे अधिकारी

संबंधित समाचार