बरेली: वाटर कूलर के पास गंदगी देख बिफरे डीएम...बोले जुर्माना लगाओ

कलेक्ट्रेट और कोषागार का किया निरीक्षण, नए वाटर कूलर लगाने के आदेश

बरेली: वाटर कूलर के पास गंदगी देख बिफरे डीएम...बोले जुर्माना लगाओ

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट और कोषागार परिसर का निरीक्षण किया। परिसर में वाटर कूलर के पास गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। बोले कि, जो व्यक्ति गंदगी फैलाता है, उस पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। 

डीएम ने कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को पानी को लेकर समस्या न हो, इसके लिए नए वाटर कूलर लगाने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में कई वाटर कूलर खराब पाए गए, जिन्हें जल्द सही कराने के आदेश दिए। कोषागार स्थित वाटर प्यूरीफायर देखकर कहा कि इसे सही कराएं या फिर निष्प्रयोज्य करा दिया जाए। एडीएम प्रशासन दिनेश आदि अफसर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टीम ने मारा छापा, अस्पताल भी निकला अवैध