बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टीम ने मारा छापा, अस्पताल भी निकला अवैध

बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर टीम ने मारा छापा, अस्पताल भी निकला अवैध

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाफिजगंज में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर शुक्रवार को छापा मारा। टीम ने जब जांच की तो पाया कि जिस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चल रहा है, वह अस्पताल ही अवैध है। टीम रविवार को अस्पताल को सील करेगी।

झोलाछाप सेल के प्रभारी डॉ. लईक अहमद अंसारी ने बताया कि सूचना पर टीम ने हाफिजगंज के ए प्लस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा तो पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना पंजीकरण के चल रहा था। इसके अलावा अस्पताल का भी पंजीकरण नहीं है। ऐसे में रविवार को अवैध अस्पताल को भी सील किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से वैष्णो देवी की यात्रा लोगों की पहली पसंद

ताजा समाचार