Unnao: प्रेम-संबंध कर की बातें...रिकार्डिंग वायरल कर हवस का बनाया शिकार, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में एसपी से शिकायत के बाद पुरवा पुलिस ने शुरू की जांच

उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा कोतवाली अंतर्गत एक युवक ने महिला से प्रेम-संबंध बना फोन पर हुई बातें रिकार्ड कर लीं। रिकार्डिंग वायरल कर उससे दुष्कर्म किया। पुरवा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत नहीं सुनी तो उसने एसपी से गुहार लगाई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की है।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पड़ोसी गांव के युवक के खेत उसके खेत के बगल में हैं। जहां वह आता-जाता रहता हैं। इसी दौरान उससे बातचीत होने लगी। उसने फोन पर हुई बातें रिकार्ड कर लीं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला। 

इंकार करने पर युवक ने रिकार्डिंग उसके पति को भेजने के साथ सोशल मीडिया में भी वायरल कर दी। महिला का आरोप है कि वह 23 मई को वह खेत गई थी। जहां पहले से वह मौजूद था। जहां उसने महिला से दुष्कर्म किया। शोर सुन लोग दौड़े तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। 

आरोप है कि घटना के बाद महिला कोतवाली पहुंची और शिकायती पत्र दिया था। लेकिन, पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद उसने एसपी को प्रार्थनापत्र दिया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएचओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao: प्रेमी से बोली युवती! तुम शादी से क्यों मुकर गए...यह सुनते ही युवक ने किया ऐसा काम, सोचने को कर दिया मजबूर

संबंधित समाचार