बाराबंकी : भाजपा बूथ अध्यक्ष पर कब्जेदारी का आरोप

 बाराबंकी : भाजपा बूथ अध्यक्ष पर कब्जेदारी का आरोप

रामनगर बाराबंकी, अमृत विचार : भाजपा बूथ अध्यक्ष द्वारा प्रशासनिक दबाव बनाकर आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

ग्राम पंचायत तेलवारी निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू ने जिले के अधिकारियों को दिए गए पत्र में कहा कि गाँव के भाजपा बूथ अध्यक्ष सभाजीत उर्फ झिन्नू , सर्वजीत, अजय, अजीत दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। शनिवार को उपरोक्त लोग एक राय होकर पहुँचे और मौके पर मौजूद मेरी 70 वर्षीय वृद्ध माँ को धमकी देते हुए घर के उत्तर में आबादी की भूमि जिस पर आजादी के पहले से काबिज़ हूँ उस पर दबंगई के बल पर कब्जा करने लगे।

विरोध करने पर सभाजीत ने विधायक को फोन करने के बाद शासन प्रशासन को अपने पक्ष में बताकर जबरन कब्जा करने की बात कही। इतने में पुलिस बल के साथ, कानून गो, हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित पर ही दबाव बनाकर मुकदमे में फसाने व जेल भेजने की धमकियां देने लगे। फिलहाल परेशान पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।