बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में आएं तो पीने का पानी साथ लाएं, कई महीने से आरओ खराब

भीषण गर्मी में अस्पताल परिसर में पानी का इंतजाम नहीं

बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल में आएं तो पीने का पानी साथ लाएं, कई महीने से आरओ खराब

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच तीन सौ बेड अस्पताल में मरीजों के लिए पीने के पानी के लाले हैं। पूरे अस्पताल में एक आरओ है, वो भी खराब है। परिसर में लगे हैंडपंप का हत्था ही गायब है। प्यास बुझाने के लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर का रुख करना पड़ता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है।

यहां ओपीडी में 300 से ज्यादा मरीज आते हैं। इनमें बुजुर्गों की संख्या अधिक होती है। पेयजल का इंतजाम न होने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। ओपीडी परिसर के बाहर लगा आरओ कई माह से खराब है। मरीजों की शिकायत के बाद भी खराब आरओ को अभी तक ठीक नहीं कराया गया है।

तो कहां चले गए चार आरओ
कोरोना काल में इस अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था। इस दौरान शासन ने तमाम उपकरण भेजे थे। समाजसेवी संस्थाओं ने भी अस्पताल को आरओ और कुर्सियां भेंट की थीं। बताते हैं कि यहां चार आरओ थे, लेकिन ये कहां गायब हो गए, इसकी जानकारी अफसरों के पास नहीं है।

प्रभारी सीएमएस डाॅ. सतीश चंद्रा ने बताया कि आरओ को जल्द ठीक कराया जाएगा। वहीं पूर्व में जो आरओ अस्पताल में लगे थे, वे कहां हैं। स्टोर प्रभारी से इसकी जानकारी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में बनेगी डेंटल यूनिट, बढ़ेगी सर्जरी की संख्या

ताजा समाचार

अयोध्या में साधुओं पर व्यापारी को पीटने का आरोप, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Kannauj Weather News: जलवायु परिवर्तन से तापमान लगातार चौथे दिन 46 डिग्री के पार...भीषण गर्मी से लोग परेशान
हल्द्वानी: कैदियों और बंदियों के उज्जवल भविष्य में बाधा बना सरकारी तंत्र
Kannauj: पतित पावनी के महादेवी घाट पर गूंजा ‘समृद्धि’ का शंखनाद...दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन, काशी से आए आचार्यों ने की गंगा आरती
बदायूं: बिना अनुमति के चल रहे स्वीमिंग पूल में नहा रहा बालक डूबा, हालत गंभीर
होटल-रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन, ठगों में जाल में ऐसे फंस गए टीचर जी, जब पता चला तो...