Unnao News: अमरनाथ सेवा मंडल ने कराया शिव तांडव, रात भर झूमे श्रद्धालु

श्री अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा कराया गया कार्यक्रम

Unnao News: अमरनाथ सेवा मंडल ने कराया शिव तांडव, रात भर झूमे श्रद्धालु

उन्नाव, अमृत विचार। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी अमरनाथ में 27वें विशाल भंडारे के लिये राजधानी मार्ग सब्जी मंडी में अमरनाथ सेवा मंडल के तत्वावधान की ओर से कलेक्शन सेंटर खोला गया है। जहां रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पूरी रात लोग शिवतांडव के अलावा अन्य कार्यक्रमों में झूमते रहे।

नगर में अमरनाथ यात्रा के लिये श्री अमरनाथ सेवा मंडल का कलेक्शन सेंटर खोला गया था। जहां कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंडल का भंडारा पवित्र गुफा, शेषनाग, बुराड़ी टॉप, पंचतरणी, बालटाल, यात्री निवास जम्मू में कराया जाता है। राशन सामग्री 1 जून को शुक्लागंज से बाबा अमरनाथ धाम के लिये प्रस्थान करेगी। 

अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा राजधानी मार्ग स्थित पाल मार्केट में रविवार रात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेश किये गये शिव तांडव व राधा कृष्ण की झांकी देख वहां मौजूद लोग झूम उठे। कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। 

जिसे देख वहां मौजूद भक्तों ने दांतो के तल उंगलियां दबा ली। जिससे लोगों ने शिव तांडव, जीवित सर्पों के साथ नृत्य, भस्म आरती, राधा कृष्ण की झांकी की झांकी का भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kannauj: रेलवे ट्रैक पर मिले दो सगे भाइयों के शव...अविवाहित थे दोनों, छोड़ दिया था घर बार, आंख और कान से दिव्यांग थे