मीरजापुर: सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, आठ लोग घायल  

मीरजापुर: सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, आठ लोग घायल  

मीरजापुर, अमृत विचार। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में रविवार की देर रात दो बजे के करीब प्रयागराज से मध्य प्रदेश के सीधी जा रही रोडवेज बस सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। घटना में बस कंडक्टर सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया गया है। सभी की हालत सामान्य है। 

दुर्घटना में 32 वर्षीया उर्मिला पत्नी जयराम निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश, 24 वर्षीय प्रभु निवासी पटेहरा थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश, 30 वर्षीय पुष्प राज पटेल निवासी भाकुआ थाना जियावन जिला सीधी, पवन कुमार साकेत निवासी पतेरी थाना हनुमना मध्य प्रदेश, 55 वर्षीय दयाशंकर त्रिपाठी निवासी हनुमना जिला मऊगंज मध्यप्रदेश 19 वर्षीय दीपक व 21 वर्षीय उदय निवासी खटखरी थाना हनुमना जिला मऊगंज मध्य प्रदेश घायल हो गए। बस कंडक्टर अभिषेक सरोज निवासी रेहड़ी थाना मेजा जिला प्रयागराज को हाथ में मामूली खरोंचें आई हैं, वहीं बस चालक प्रेम कुमार शर्मा निवासी उरुआ थाना मेजा जिला प्रयागराज सहित बस में सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गए। 

ये भी पढ़ें -बाणसागर नहर में डूबकर बालक की मौत, शौच के बाद नहर के गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा