Etawah: झोपड़ी में लगी भीषण आग...घनी आबादी वाली बस्ती में टला बड़ा हादसा, बंदर को भगाने के लिए जलाया था पटाखा

इटावा में झोपड़ी में आग लग गई

Etawah: झोपड़ी में लगी भीषण आग...घनी आबादी वाली बस्ती में टला बड़ा हादसा, बंदर को भगाने के लिए जलाया था पटाखा

इटावा, अमृत विचार। भरथना कस्बा की घनी आबादी वाली बस्ती मोहल्ला कल्याण नगर रविवार की शाम करीब सवा सात बजे जागरूक युवाओं की सूझबूझ से उस समय भीषण आग में दहकने से बच गया, जब गोविंद पोरवाल के खाली पड़े प्लाट पर रखी लकड़ी के टट्टर से बनी झोपड़ी धू-धूकर भीषण आग का गुब्बारा बनकर जल उठी।

भीषण गर्मी के चलते के दौरान घनी बस्ती में आग लगते ही आसपास के वाशिंदो में हाहाकार मच गया और महिला-पुरुष भयाभय स्थिति को देख थर्राते हुए अपने बच्चों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान खुले मैदान में खड़े हो गए।

इस बीच आस पास मौजूद कुछ जागरूक युवाओं ने साहस का परिचय दिखाते हुए पंप चलाकर झोपड़ी में लगी भीषण आग पर पानी डालकर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

प्रत्यक्षदर्शी लालजी पोरवाल ने बताया समय रहते आग पर काबू नही पाया होता तो भीषण गर्मी के चलते घनी बस्ती में आग अपना उग्र रूप धारण कर सकती थी। जागरूक युवाओं के साहस और सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा टल गया है। 

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार...जान से मारने की धमकी देकर दिया घटना को अंजाम