Etawah News: लोडर चालक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। महेवा थाना में बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर आनेपुर ओवर ब्रिज पर लोडर का टायर फट जाने के कारण लोडर रोककर देख रहे चालक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना से प्याज लादकर औरैया की ओर जा रहे लोडर का  हाइवे पर आनेपुर ओवर ब्रिज पर गुरुवार की सुबह तड़के चार बजे के करीब इटावा की ओर से प्याज लेकर जा रहे लोडर का टायर फट गया।

जिसे देखने के लिए चालक संजू कुशवाह पुत्र राम अख्त्यार कुशवाह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी रपटका पुरवा जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश नीचे उतरा तो पीछे की ओर से ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिचालक रिंकू निवासी मुरैना बाल-बाल बच गए ।

सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहन वीर सिंह ने घायल परिचालक को सीएचसी महेवा में भर्ती कराया और मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

यह भी पढ़ें- Unnao: युवक ने तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, मौत, पत्नी से हुआ था किसी बात पर विवाद

 

संबंधित समाचार