प्रयागराज में ठेकेदार मनमानी पर उतारू, खोदाई कर बंद कर दिया निर्माण कार्य
प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी में एक ठेकेदार ने सड़क को पहले तो खोद डाला और फिर निर्माण कार्य ही बंद कर दिया। जब उस ठेकेदार से व्यापारियों व दुकानदारों ने निर्माण के लिए गुहार लगाई तो उसने धमकी दे डाली। बताते हैं कि सुविधा शुल्क मिलने पर वह ठेकेदार जहां पर खोदाई कराया रहता है, वहां पर निर्माण कार्य को पूरा करने में जुटा है। जो सुविधा शुल्क नहीं दे रहे हैं, उनके दुकानों और शोरूम के सामने खोदाई कर छोड़ दे रहा है। नाली एवं सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति करने में जुटा हुआ है। खोदाई की वजह से दुकानों की इमारत पर भी खतरा मंडराने लगा है। साथ ही गंदगी की वजह से दिन में ही मच्छरों का प्रकोप जारी है और अंडर ग्राउंड पाइ पलाइन भी कई स्थान पर क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी की लगातार सप्लाई हो रहा है।
ठेकेदार की दबंगई से त्रस्त स्थानीय व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है। बताते हैं कि मेसर्स ओम शांति नाथ एंड सप्लायर को इस कार्य के लिए भारी भरकम बजट दिया गया है। कराए जा रहे कामों में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। बीते कई महीनो से कार्य को अब तक पूरा नहीं किया गया है।
दबंग ठेकेदार की दबंगई की खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। काम पूरा न होने से हनुमान नगर में व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ता जा रहा है। ग्राहक दुकानों में आने से कतरा रहे हैं। जिसकी वजह से ऐसे कई दुकानदार हैं जो दुकानों का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं। व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंचते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: झोलाछाप डाक्टर पर बच्चे को गलत दवा देने का आरोप, चली गई जान
