बहराइच में पुलिस चौकी के सामने महिला से लूट, बाइक से आये और ले गए 60 हजार रुपये 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। मटेरा चौकी के सामने सोमवार शाम को महिला से बाइक सवार बदमाश 60 हजार रूपये नकदी लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एसओजी टीम के साथ जायजा लिया है। अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है।

मटेरा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी चंदा पत्नी हैदर हुसैन का खाता इंडियन बैंक मटेरा चौराहा स्थित लालपुर शिवपुर शाखा में संचालित है। सोमवार को दोपहर में महिला ने अपने खाते से 60 हजार रूपये निकाला। इसके बाद महिला बैग लेकर पैदल घर के लिए रवाना हुई। महिला 10 कदम की दूरी तय कर मटेरा चौकी के पास पहुंची। तभी बाइक सवार लोग आए। महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया। लूट के घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय, थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसके बाद एएसपी ने जल्द घटना के खुलासे का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।

24 - 2024-05-27T195711.608

परदे में बैठे रहे पुलिस कर्मी
जहां पर लूट हुई है। उसी के सामने सड़क के उस पार चौकी संचालित है। चौकी में इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मी परदे डालकर एसी की हवा खाते रहे और बाइक सवार नकदी लूटकर फरार हो गए। जबकि सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में ठेकेदार मनमानी पर उतारू, खोदाई कर बंद कर दिया निर्माण कार्य

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज