रामपुर: डूंगरपुर से जुड़े एक मामले में 29 मई को आ सकता है फैसला

रामपुर: डूंगरपुर से जुड़े एक मामले में 29 मई को आ सकता है फैसला

रामपुर, अमृत विचार: सपा नेता आजम खां पर दर्ज डूंगरपुर के एक ओर सोमवर को बहस नहीं हो सकी। अब इस मामले  में मंगलवार को बहस होगी। कोर्ट ने 28 मई तक बहस का अंतिम अवसर दिया था। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में  सुनवाई हो रही है।  

सपा नेता आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में काफी मुकदमे दर्ज कराए थे। जिनमें तीन मुकदमों में फैसला आ चुका है।

दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं, जबकि एक मामले में उन्हें सात साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। आजम खां मौजूदा समय में सीतापुर जेल में बंद हैं। सोमवार को डूंगरपुर से जुड़े  एक मामले में बचाव पक्ष ने बहस नहीं की। अब मंगलवार को बचाव पक्ष बहस कर सकता है,हालांकि 29 मई को फैसला आना है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को अधिवक्ता ने कोर्ट में किया पेश, जानिए पूरा मामला