बलरामपुर : पति ने ही ब्लेड से गला रेतकर की थी पत्नी की हत्या
तुलसीपुर बलरामपुर अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की लाश मिली थी। विवाहिता का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए मृतका के पति को ही हत्या का दोषी माना है। आपसी मनमुटाव के चलते आरोपी ने ब्लेड से पत्नी का गला राते दिया था घटना में प्रयुक्त ब्लेड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ तुलसीपुर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के साथ मृतका इन्द्रावती की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। पति-पत्नी के बीच आपस में मन मुटाव रहता था ।
जिस कारण मृतका इन्द्रावती अपने पिता के साथ अपने मायके सोनपुर धुतकहवा आ गयी। 26 मई को शाम को लगभग 07.00 बजे अपनी माँ व छोटी बहन के साथ दवा लेने नरायनपुर जा रही थी कि रास्ते में उसके पति गब्बर उर्फ दयाराम यादव का फोन आता है कि तुम चली आओ मैं तुम्हे मोबाईल दिला दूँगा व दवा करा दूँगा इस पर मृतका इन्द्रवती अपनी छोटी बहन का हाथ झटककर तेज कदमों से आगे चली गयी थी । उसकी बहन व मां पीछे छूट गयी माँ और बहन घर जाकर इसकी सूचना अपने पति को दी। काफी तलाश किये पर उनकी पुत्री कहीं न मिली।
गत 27 मई को गाँव से कुछ दूर कब्रिस्तान के पास मृतका का शव पड़ा मिला । जिसके आधार पर मृतका के पति गब्बर उर्फ दयाराम व उसके दो भाईयों के विरूद्ध मृतका के पिता द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन से गब्बर उर्फ दयाराम उपरोक्त द्वारा घटना कारित करने की पुष्टि होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या किए जाने का गुनाह कुबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें - UP में भीषण गर्मी, लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए कूलर
