प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, ईवीएम में रिजल्ट बटन दबाते ही सामने आएगा परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

456 मतगणना कार्मिकों का शुरु हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण, एक साथ 84 ईवीएम के मतों की होगी गिनती

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद मतों की गिनती के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। ईवीएम के लिए 456 मतगणना कार्मिक, पोस्टल बैलेट के 40 और 104 कार्मिक अतिरिक्त रखे गए हैं। पहले दिन दो पालियों में 300 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिलाधिकारी के समक्ष हुए प्रशिक्षण में कार्मिकों को बताया गया कि ईवीएम का पावर बटन आॅन करने के बाद रिजल्ट बटन ही दबाना है इसके बाद परिणाम सामने आ जाएगा। एक साथ 84 बूथों के ईवीएम की मतगणना होगी।

डीआरडीए में दो दिवसीय मतगणना का प्रशिक्षण शुरु हुआ। प्रशिक्षण के लिए ईवीएम गोदाम में रखी ईवीएम व वीवीपैट को जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के सामने पुलिस सुरक्षा के साथ डीआरडीए सभागार तक ले जाई गई। सुबह दस बजे से ट्रेनिंग शुरु हो गई। परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि पहले रेंडमाइजेशन में 600 कार्मिक लिए गए हैं। इसमें 20 प्रतिशत अतिरिक्त हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती होगी। बैलेट की गिनती होने के आधे घंटे बाद ही ईवीएम में बंद मतों की गणना होगी। डाक मतपत्रों की गणना सुबह आठ बजे से शुरु हो जाएगी। फार्म-13 सी के कवर जो मतगणना के लिए निर्धारित समय के बाद प्राप्त हुए हैं, वह नहीं खाेले जाएंगे। लिफाफे के दो प्रारूप होंगे, जिसमें घोषणा पत्र होगा और दूसरा 13-बी होगा, जिसमें डाक मतपत्र होंगे। डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि घोषणा पत्र की जांच कर ली जाएगी, यदि घोषणा पत्र नहीं है या गलत है तो बैलेट पेपर निरस्त होगा। 25-25 मतपत्रों की गड्डियां बना ली जाएंगी। 

प्रत्येक उम्मीदवार के एजेंट के सामने गणना होगी। तीन प्रतियों में कार्बन पेपर लगाकर तैयार की जाएंगी, जिस पर संबंधित टेबल के गणना पर्यवेक्षक, सहायक तथा आरओ के हस्ताक्षर होंगे। सभी चक्रों की डाक मतपत्रों की गणना पूर्ण होने के उपरांत कुल मतों का योग प्रत्याशी वार अंतिम गणना शीट पर दर्ज किया जाएगा। मतपत्रों पर यदि अंगूठा या निशान नहीं लगा है तो वह मतपत्र निरस्त होगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों को वोट किया गया है तो मतपत्र खारिज होगा। सभी कार्मिक पूरी जिम्मेदारी व लगन के साथ इस कार्य को संपंन कराएंगे। गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। सभी कार्मिकों काे मतगणना स्थल पर सुबह छह बजे पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव: 72 घंटे के लिये सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, बढ़ाई गई सुरक्षा

संबंधित समाचार