Kanpur: केस्को एमडी ने औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्था, कैपेसिटर बैंक मिला बंद, तीन अफसरों को थमाया नोटिस
कानपुर, अमृत विचार। केस्को प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन गुरुवार को दबौली उपकेंद्र पहुंचे तो उन्हें कैपेसिटर बैंक कार्यशील अवस्था में नहीं मिला। न ही उपकेंद्र के अधिकारियों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को कोई सूचना दी थी। इस संबंध मे एमडी ने सबस्टेशन के ऑपरेटर, अवर अभियंता व सहायक अभियंता को चेतावनी दी और कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
केस्को प्रबंध निदेशक ने गोविंद नगर खंड का निरीक्षण किया। रतनचंद खत्री स्कूल के 400 केवीए परिवर्तक पर आरडीएसएस योजना के तहत एलटी व एबीसी केबिल ऊर्जीकृत करने के लिए किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था मेसर्स केईआई को कार्मिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश दिए।
कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में एलटी व एबीसी केबल क्षतिग्रस्त नहीं होगी और बिजली पूर्ण मिल सकेगी। इसके बाद जय आटा चक्की 400 केवीए की नई एलटी केबल के कार्य पूरा कर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। दबौली सबस्टेशन में 10 एमवीएम का पॉवर ट्रांसफार्मर संख्या नंबर दो विद्युत भार 500 एम्पियर से अधिक होने पर रात में वह ट्रिप हो रहा था।
जबकि 10 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर संख्या नंबर एक पर विद्युत भार 305 एम्पियर था। लोड कम करने के लिए 11 केवी पोषक ओल्ड गुजैनी (85 एम्पियर) को ट्रांसफार्मर संख्या नंबर दो से ट्रांसफार्मर संख्या नंबर एक पर स्थानांतरित किया गया। केस्को एमडी के मुताबिक ऐसा करने पर क्षेत्र में रात को ओवरलोडिंग के कारण पावर ट्रांसफार्मर संख्या दो ट्रिप नहीं होगा।
