कासगंज: पेड़ पर फंदे से झूलता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नदरई में एक 25 वर्षीय युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो सूचना इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है। एसपी निर्देश पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौक़े से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
आम के बागमें पेड़ पर एक 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका मिला तो सनसनी फैल गई और लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतक युवक का नाम 25 वर्षीय मुकेश है। मृतक कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव ठथेरपुर का रहने वाला था। वह पनी रिश्तेदारी नदरई कस्बे में रहता था। इधर परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर किसी ने शव पेड़ पर लटका दिया है।
नदरई में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर फॉरेन्सिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जांच में युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना सामने आया है। फिर भी कोई परिवार की तरफ से तहरीर मिलती है तो जांच कराई जाएगी- अजीत चौहान, सीओ सिटी
यह भी पढ़ें- बदायूं: खेत से लौट रहे युवक को मारी गोली, बचाव करने पर मां को पीटा
