Kanpur: गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिली स्पेशल किट, डीसीपी ट्रैफिक के पहल की पुलिस कमिश्नर ने की तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

किट के भीतर मिला इलेक्ट्राल, ओआरएस, छतरी व पानी का थरमस

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में चौराहों पर यातायात व्यवस्था का संचालन कराने में जूझते हुए नजर आते है। पुलिस विभाग ने इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए स्पेशल किट तैयार की।

डीसीपी ट्रैफिक की पहल पर इसकी शुरुआत की गई। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को शनिवार को किट बांटी गई। किट में वह सभी सामान मौजूद है, जिसे साथ लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी गर्मी से बचाव करते हुए अपनी ड्यूटी कर सके।

सिविल लाइन स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र और डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने एक किट मुहैया कराई। किट के बैग में वह सभी सामान उपलब्ध है, जिससे गर्मी और धूप से बचा जा सके। बैग में इलेक्ट्राल पाउडर, ओआरएस का घोल, छतरी व पानी का थरमस दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस किट को देने का मकसद यह है कि भीषण गर्मी में जब तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। ट्रैफिक पुलिस कर्मी इस भीषण गर्मी में भी लगातार धूप में यातायात को दुरुस्त करवाने का काम करते हैं। उनका ख्याल रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने इस किट को तैयार करवाया।

शहर के अलग-अलग चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सिंह ने किट दी। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक के इस कदम की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जो पुलिसकर्मी फील्ड पर रहते हैं। उनके लिए विशेष इंतजाम कराए जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: थाने में बने आवास में मिला पुलिसकर्मी का शव, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका, पुलिस कमिश्नर ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार