Auraiya News: प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, पेड़ से लटककर जान दे दी, युवक शादीशुदा, लड़की नाबालिग...

औरैया में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी

Auraiya News: प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, पेड़ से लटककर जान दे दी, युवक शादीशुदा, लड़की नाबालिग...

औरैया, अमृत विचार। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के गांव नगला निवी में एक बाग में खड़े कंज के पेड़ से बीती रात प्रेमी जोड़े के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। घटनास्थल के कुछ दूरी पर पानी का एक गिलास व दवा के पैकेट भी पड़े मिले है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। युवक शादीशुदा है, जबकि लड़की नाबालिग बताई जा रही है। 

एरवाकटरा थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत एरवाकटरा टिकटा के मजरा नगला निवी निवासी नीलेश उर्फ सीपू (24) पुत्र बालेश्वर दयाल कमल का गांव की ही रहने वाली गैर बिरादरी की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर वह विरोध कर रहे थे। दोनों के गैर जाति व युवक के विवाहित होने के चलते मामला और बिगड़ गया। 

बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर 15 दिन लड़के के पिता बालेश्वर दयाल ने लड़के को लड़की से न मिलने व उससे दूर रहने के लिए कहने के साथ लड़की के पिता व परिजनों से भी लड़की को लड़के से मिलने पर रोक लगाने के लिए कहा था। 

बताया जा रहा है कि परिजनों की रोक व सख्ती के बाद भी दोनों आपस में चुपचाप मिलते रहे। परिजनों की सख्ती के बाद भी प्रेम में पागल हुए युवक व किशोरी चोरी छिपे आपस में मिलते रहे साथ जीने व साथ मरने की कसम खाते हुए फांसी लगा ली। 

बताया गया कि रविवार को युवक की बिरादरी में एक शादी समारोह था। युवक शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। जबकि किशोरी रात 10 बजे चुपचाप घर से निकली थी। सोमवार सुबह 10 बजे बगल के खेत स्वामी ट्रैक्टर लेकर खेत जुतवाने के लिए गए तब दोनों के शवों को लटका देखा। 

इस पर उसने फौरन पुलिस व परिजनों को सूचना दी। थानाप्रभारी संत प्रकाश पटेल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है। 

ढाई वर्ष पूर्व हुई थी शादी

नीलेश उर्फ सीपू शादीशुदा था। ढाई वर्ष पूर्व उसकी शादी कन्नौज जिले के थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव नगला में हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व उनसे एक पुत्री पैदा हुई थी। जिसकी एक सप्ताह में ही मृत्यु हो गयी थी। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कानपुर में मतगणना को लेकर डायवर्जन कल...भारी व हल्के वाहनों का समय तय

ताजा समाचार