कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। मतगणना की तैयारियों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपर मुख्य सचिव (गृह)  दीपक कुमार के साथ प्रेसवार्ता की।

डीजीपी ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर कुछ लोग बड़ी संख्या में पहुंचने की कोशिश करेंगे, इसके बारे में हमें पक्की खबर है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे लोगों के नाम भी हैं, जिन्हें उचित समय पर सामने लाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों ने समस्या उत्पन्न करने की कोशिश की थी।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय खुफिया इकाइयां भी पूरी तरह सतर्क हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर रोक लगाने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बलिया में आम तोड़ने को लेकर दबंगों ने किशोर को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

 

 

संबंधित समाचार