पीलीभीत: धार्मिक स्थल के बाहर लगा भिंडरा वाला का पोस्टर, हटवाने पहुंची पुलिस तो जुटी संगत...जानिए फिर क्या हुआ?

पीलीभीत: धार्मिक स्थल के बाहर लगा भिंडरा वाला का पोस्टर, हटवाने पहुंची पुलिस तो जुटी संगत...जानिए फिर क्या हुआ?

पूरनपुर, अमृत विचार: एक धार्मिक स्थल के बाहर काफी समय से लगे भिंडरावाला का पोस्टर हटवाने के लिए पुलिस पहुंची। जानकारी लगते ही दर्जनों लोग पहुंच गए। संगत ने पोस्टर हटाने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है।

पूरनपुर खुटार मार्ग पर एक धार्मिक स्थल के बाहर जनरैल सिंह भिंडरावाला का पोस्टर लगा हुआ है। इसकी सूचना जब पुलिस प्रशासन को लगी तो रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठीआर और कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला फोर्स के साथ धार्मिक स्थल पहुंच गए।

वहां उन्होंने मौजूद संगत से सड़क किनारे लगे भिंडरा वाले के पोस्टर को हटाने को कहा। पुलिस के भिंडरावाला का पोस्टर हटाने की जानकारी लगते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। संगत ने पोस्टर न हटाए जाने को लेकर पुलिस से वार्ता की। पुलिस के न मानने पर संगत ने इसके लिए 24 घंटे का समय मांगा। पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे में पोस्टर हटाने के निर्देश दिए और वापस लौट गई। क्षेत्र की संगत भिंडरावाला का पोस्टर हटाने के मूड में कतई नहीं है। हालांकि पहले भी पुलिस भिंडरा वाला का पोस्टर हटवा चुकी है।

संगत ने गुरुद्वारे में बैठक कर किया विचार विमर्श
रविवार को पुलिस ने जब भिंडर वाला का पोस्टर हटाने की बात कही। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। सोमवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पोस्टर न हटाने को लेकर शाम चार बजे रुरिया गुरुद्वारा पहुंचने की अपील लोगों से की गई।

सोमवार शाम सिख समुदाय के तमाम लोग गुरुद्वारा पहुंचे और एक दिन पहले पुलिस प्रशासन के पोस्टर हटाने की बात को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कहा गया कि भिंडरावाला का पोस्टर किसी कीमत पर नहीं हटाया जाएगा।

पुलिस प्रशासन इसमें जबरदस्ती करेगा तो ऐसे पोस्टर क्षेत्र के सभी गुरुद्वारों के सामने लगा दिए जाएंगे। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वर्ष 1997 से जनरैल सिंह भिंडरावाला का पोस्टर इस गुरुद्वारे के सामने लगा हुआ है। हालांकि 24 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस सोमवार शाम नहीं पहुंची। बैठक में इंद्रजीत कौर खालसा, अमरीक सिंह, गुरप्रीत सिंह, करनपाल सिंह, निर्मल सिंह, जशनदीप सिंह, निर्मल सिंह, जुगराज सिंह, जसकरन सिंह, जगदीप सिंह लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक धार्मिक स्थल पर भिंडरा वाले का पोस्टर लगा होने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। इस दौरान बताया गया कि पोस्टर काफी पुराना लगा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है- संजीव कुमार शुक्ला,  कोतवाल पूरनपुर

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 1000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मतगणना की कमान, पैरामिलिट्री फोर्स भी रहेगा

ताजा समाचार

बृजभूषण सिंह ने द्रौपदी से की विनेश फोगाट की तुलना, कहा- पत्नी को दांव पर लगाने वाले बजरंग की मानसिकता खराब
Kanpur Accident: एयरफोर्स कर्मी की मां की सड़क हादसे में मौत, पनकी में डीसीएम की टक्कर से बाइक में पीछे बैठे युवक ने तोड़ा दम
बदायूं:खेत की रखवाली को जा रहे किसान को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला
प्रयागराज: मां गई थी बाजार, पिता ने दो मासूम बेटियों को उतारा मौत के घाट, खुद भी फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह
Kanpur Crime: जंगल में मिला युवक का शव...परिजन बोले- हत्या की गई, घटनास्थल के पास से मिली शराब की बोतल
Etawah: सैफई विवि के पेसमेकर घोटाले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर को पकड़ा...भ्रष्टाचार के मामले में ये आरोपी पहले ही जा चुका जेल