Bareilly News: अमृत विचार की पौधरोपण मुहिम में हों शामिल

Bareilly News: अमृत विचार की पौधरोपण मुहिम में हों शामिल

बरेली, अमृत विचार। विश्व पर्यावरण दिवस पर अमृत विचार की ओर से बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत गांधी उद्यान पर सुबह 6:30 बजे पौधा वितरण से की जाएगी। जबकि मुख्य कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास रोड स्थित अमृत विचार कार्यालय पर सुबह 9:30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार शामिल होंगे। यहां वह पौधारोपण करेंगे। इसके अलावा पौधों का वितरण भी करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पौधे बांटे जाएंगे, ताकि लोग इन पौधों को अपने घरों में लगाएं और आने वाले कल में यह पौधे लोगों को छांव दे सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक एंबीएंस कूलिंग कोरपोरेशन है, जबकि आकाश वेट्स, गुरुकुल नेशनल एकेडमी, सुनील डेंटल्स, नाथ निसान, गट्टूमल आयुर्वेद और पवित्र मेंथ सहयोगी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आईकेएस के तीसरे प्रशिक्षण के लिए डाॅ. अवनीश का चयन