मुरादाबाद : शराब के नशे में पत्नी की गला दबाकर हत्या, बेटी ने कहा- पापा ने ही मम्मी को मारा...आरोपी गिरफ्तार
किराए के मकान में हुई घटना, शराब के नशे में पत्नी को उतारा मौत के घाट, संभल के पवांसा गांव का रहने वाला था नीटू, दो दिन पहले ही आए थे रहने
मुरादाबाद, अमृत विचार। हरथला रेलवे काॅलोनी आजाद नगर में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का कारण नशे की लत और पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नीटू सिंह पत्नी पूनम और तीन बच्चों के साथ हरथला आजाद नगर में किराए पर रहता था। वह संभल के थाना बहजोई क्षेत्र स्थित पवांसा गांव का रहने वाला था। किराए का मकान पिंटू उर्फ काले पुत्र दयाराम का है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार आधी रात नीटू शराब के नशे में धुत होकर घर आया था। बच्चे कमरे की छत पर सो चुके थे। शराब के नशे में होने से उसकी पत्नी उससे नाराज होने लगी थी। लेकिन, नीटू दबाव में नहीं आया और वह पत्नी से ही गाली-गलौज करने लगा था। इसी दौरान पहले उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। शोरगुल सुनकर मकान मालिक व अन्य लोगों ने नीटू के कमरे में आकर दोनों पति-पत्नी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। लेकिन, विवाद समाप्त होने के बाद भी नीटू शांत नहीं हुआ और वह पत्नी से उलझता रहा। इसी बीच उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
यही नहीं, फिर वह सुबह होते ही बच्चों को लेकर पूनम के मायके पहुंच गया और वह खबर दी कि जयंतीपुर कोई व्यक्ति आया था, वह पूनम की हत्या कर भाग गया है। खबर मिलते ही मृतक महिला पूनम की दादी तारावती और चाचा परमानंद सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन, नीटू इनके साथ नहीं आया था। उधर, मकान मालिक से सूचना मिलने पर सिविल लाइन थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए थे। इसके बाद विवाहिता के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नीटू के बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनका पिता लगभग हर रोज घर में शराब पीकर आते थे और पूनम से विवाद कर मारता-पीटता था। नीटू के नशे की लत और उसके वर्ताव से पूनम भी परेशान हो चुकी थी। यहां तक तीनों बच्चे भी अपने पिता के बर्ताब से दुखी रहते थे।
बड़ी बेटी ने कहा, पापा ने ही मम्मी को मारा
प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतका की बेटी भूमि ने उन्हें बताया भी है कि उसकी मां की हत्या उसके पिता नीटू ने ही गला दबाकर की है। महिला के गले पर निशान भी दिख रहे थे। भतीजी पूनम की हत्या के मामले में उसके चाचा परमानंद सिंह ने दामाद नीटू के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नीटू पुलिस की हिरासत में है।
पूनम ने नीटू से किया था पुनर्विवाह
मृतक विवाहिता के परिवार वालों के मुताबिक, पूनम का करीब 10 साल पहले नीटू से पुनर्विवाह हुआ था। इससे पहले उसका विवाह मनोज से हुआ था। वह संभल जिले में हल्दू सराय का रहने वाला था। मनोज की मौत होने के बाद पूनम ने नीटू से पुनर्विवाह कर लिया था। पूनम की बड़ी बेटी भूमि लगभग 10 साल की है, जो मनोज से थी। जबकि, पुनर्विवाह के बाद नीटू से भी पूनम के दो बच्चों में बेटी अभि व बेटा संजना हैं। नीटू अपने परिवार समेत अभी दो दिन पहले ही हरथला कॉलोनी में किराए से रहने आया था। इससे पहले वह जयंतीपुर में किराए से ही रहता था। नीटू व उसके परिवार के पास एक अदद चारपाई तक नहीं थी। कमरे में फर्श पर चद्दर बिछाकर लेटते-बैठते थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा के गढ़ में सपा प्रत्याशी को मिले अधिक वोट, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक में भाजपाई करेंगे चर्चा
