रायबरेली: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गम्भीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास बाइक सवार युवकों को स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हो जाए।

क्षेत्र के छीटू सिंह का पुरवा गांव निवासी विपिन कुमार ( 22 वर्ष ) पुत्र बृजलाल अपने साथी संदीप कुमार (21 वर्ष ) पुत्र मिश्रीलाल के साथ बाइक से ऊंचाहार किसी काम से आए थे। गुरुवार की दोपहर बाद दोनो युवक वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में राजमार्ग पर सवैया हसन गांव के पास प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रहते स्कार्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक सड़क पर गिर गए । आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हे उठाया और एंबुलेंस की मदद से उन्हे सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि संदीप को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। उधर हादसे के बाद स्कार्पियो तेजी के साथ भाग गई है ।

ये भी पढ़ें -8 जून को PM मोदी नहीं लेंगे शपथ, तारीख में हुआ बदलाव...रखी अब ये डेट

संबंधित समाचार