नोएडा: तेज आंधी से निर्माणाधीन मकान की ‘शटरिंग’ गिरने से एक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक निर्माणाधीन मकान की ‘शटरिंग’ (निर्माणकार्य के लिए बनाए जाने वाले लकड़ी के ढांचे) तेज हवा से गिरने और इसके कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में यादराम मार्केट के पास एक व्यक्ति का मकान बन रहा है और निर्माणकार्य के लिए ‘शटरिंग’ बनाई गई थी जो रात करीब 11 बजे तेज हवा और आंधी के कारण गिर गई। 

उन्होंने बताया कि ‘शटरिंग’ गिरने से मकान की दीवार भी टूट गई और ईंट तथा बांस-बल्ली पड़ोस के मकान में सो रहे हरिओम और संतोष के ऊपर जा गिरी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान हरिओम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

 

संबंधित समाचार