राजधानी में बीएड प्रवेश परीक्षा कल, लखनऊ में 15 बने केन्द्रों पर इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में यूपी राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार को 27 केन्द्रों पर किया जायेगा। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों में कुल 27 केन्द्र बनाये गये हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्त डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 12,857 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। यहां 7328 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हरदोई और रायबरेली में भी तीन-तीन परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। जहां क्रमश 1549 और 1284 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह लखीमपुर में बने चार केंद्र पर 1717 ओर सीतापुर के दो केंद्र पर 979 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़े:- लखनऊ: भर्ती परीक्षाओं में खेल नहीं कर सकेंगे साल्वर गैंग, तैयार हो रहा नया कानून

संबंधित समाचार