सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सब्जी से भरी पिकअप पानी के टैंकर से टकराई, परिचालक की मौत
सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सब्जी से भरी पिकअप पानी के टैंकर से टकरा गई। चालक व परिचालक दोनो घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियो ने घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में खलासी ने दम तोड दिया। वही चालक का ईलाज चल रहा है।
बदाँयू जिले के विनावर थाना क्षेत्र मुझियाना निवासी शैलेश सिंह इसी गांव के खलासी अमित सिंह के साथ लखनऊ से सब्जी लाद आजमगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह लोग रविवार की सुबह पूर्वाचल एक्स्प्रेस वे बल्दीराय थाना क्षेत्र के 102.700 माइल स्टोन पर पहुंचे तभी उनकी पिक अप पानी के टैंकर से टकरा गई।
सूचना पर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियो ने घायल चालक व खलासी को एंबुलेस से कुमारगंज अस्पताल भेजा। रास्ते में ही खलासी अमित सिंह ने दम तोड दिया। वही चालक शैलेन्द्र का इलाज चल रहा है। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियो ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवा यातायात बहाल करवा स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है। बल्दीराय थाना प्रभारी आर बी सुमन ने बताया कि खलासी के शव को कब्जे में लेते हुए उसके परिजनो को सूचित किया गया है। वही चालक का ईलाज चल रहा है।
