रामपुर : कोतवाली पुलिस ने गो तस्कर के पैर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर में पुलिस की गोली से घायल गो तस्कर।

रामपुर,अमृत विचार। अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस चौकी क्षेत्र एकता में किशनपुर से आगे रवन्ना गांव के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते की तरफ बिना नंबर बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को कोतवाली पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह रुकने के बजाए उसने पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

अपने आप को बचाते हुए पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश की टांग में गोली लग गई और घायल हो गया। जिसको तुरंत जिला अस्पताल में इलाज  के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस को मौके से एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व एक जिन्दा कारतूस व बिना नंबर की  मोटर साइकिल मिली। पुलिस का कहना है कि फईम पुत्र अब्दुल रशीद निवासी निकट पानी की टंकी घेर नज्जू खा थाना गंज काफी समय से गो तस्करी में लिप्त है।

ये भी पढे़ं : पांच हजार की रिश्वत लेते हुए बीसलपुर में पकड़ा गया रामपुर का चकबंदी लेखपाल, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार