बदायूं: दरगाह परिसर में दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

13 मई को दो महिलाओं ने एसएसपी और कोतवाली सदर पुलिस से की थी शिकायत

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र में बड़े सरकार दरगाह पर आने वाली जायरीनों के साथ एक युवक उत्पीड़न और दुष्कर्म करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार करके कोर्ट में दाखिल कर दी है। 

जिला बिजनौर निवासी एक महिला जायरीन ने 13 मई को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी से शिकायत करके बताया था कि पति की मौत के बाद वह अपने बच्चे के इलाज के लिए बड़े सरकार आई थी और बड़े सरकार परिसर में रह रही थी। दरगाह परिसर में चादर बेचने वाला राहत उर्फ मिस्त्री उसे अपनी दुकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 

विरोध करने पर उसने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और मारपीट की। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने आरोपियों लगाया था कि वह दरगाह आने वाली किशोरियों, युवतियों और महिलाओं का उत्पीड़न और दुष्कर्म करता है। जिसके बाद एक अन्य महिला कोतवाली सदर पहुंची। उसने भी आरोपी राहत उर्फ मिस्त्री के खिलाफ शिकायत की। 

उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ भी दुष्कर्म की कोशिश की थी। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी राहत को गिरफ्तार करके 15 मई को जेल भेजा था। पुलिस ने तेजी से विवेचना की। महिलाओं के बयान और मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाया। आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार करके दाखिल की। सदर कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं दोहरे हत्याकांड में बड़ा अपडेट, साजिद और जावेद ने की थी दोनों मासूम की हत्या...कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट

संबंधित समाचार