बदायूं दोहरे हत्याकांड में बड़ा अपडेट, साजिद और जावेद ने की थी दोनों मासूम की हत्या...कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

19 मार्च को बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की हुई थी हत्या

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की बाबा कॉलोनी निवासी ठेकेदार के दो बच्चों की 19 मार्च को हत्या कर दी गई थी। गुस्साए लोगों ने बवाल और आगजनी की थी। पुलिस ने एक हत्यारोपी को उसी दिन मुठभेड़ में ढेर कर दिया जबकि तीसरे हत्यारोपी को तीसरे दिन बरेली से गिरफ्तार करके जेल भेजा था। लगभग ढाई महीने की विवेचना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। माना जा रहा है हत्यारोपी को जल्द ही सजा मिलेगी।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र की बाबा कॉलोनी निवासी ठेकेदार विनोद 19 मार्च को काम से घर के बाहर गए थे। उनकी पत्नी संगीता, मां मुन्नी देवी और तीन बच्चे अहान, आयुष और पीयूष घर पर थे। उनके घर के पास सड़क की दूसरी तरफ सैलून चलाने वाले कस्बा सखानू निवासी जावेद और उसका भाई साजिद उनके घर पहुंचे। 

जावेद ने संगीता से कहा कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी है। पांच हजार रुपये उधार चाहिए। संगीता ने विनोद को फोन करके बताया तो उन्होंने रुपये देने को कह दिया। संगीता रुपये लेने के लिए कमरे में चली गईं। इसी दौरान साजिद आयुष और अहान को छत पर ले गया। पीयूष को दुकान से गुटखा लाने को भेज दिया। कुछ देर के बाद पीयूष वापस और छत पर गया तो आयुष और अहान के खून से लथपथ शव पड़े थे। वह चिल्लाता हुआ नीचे भागा। 

साजिद ने उसपर भी वार करने की कोशिश की लेकिन वह नीचे भाग आया। घर पर कमरे में मौजूद अपनी मां और दादी को घबराते हुए जानकारी दी। वह दोनों छत पर जाने लगीं तो साजिद हाथ में चाकू लिए नीचे आ रहा था। वह और घर के नीचे खड़ा जावेद भाग निकला। गुस्साए लोगों ने बवाल और आगजनी की थी। पुलिस ने साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया था। तीन दिन के बाद बरेली से दूसरे हत्यारोपी जावेद को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि बच्चा न होने से साजिद अवसाद में रहने लगा था। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था। उसने दोनों बच्चों की हत्या की थी। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने इस दोहरे हत्याकांड की विवेचना की। साक्ष्य एकत्र किए। मृतक बच्चों की मां, दादी, पीयूष समेत मोहल्ले के आठ लोगों के लोगों के बयान दर्ज किए। साथ ही खून से सने हत्यारोपी के कपड़े, बाइक आदि को शामिल करते हुए चार्जशीट तैयार की गई। वरिष्ठ अधिकारियों से राय लेने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शिवांशु हत्याकांड की विवेचना पूरी, विधिक राय के लिए भेजी चार्जशीट

संबंधित समाचार