बदायूं: शिवांशु हत्याकांड की विवेचना पूरी, विधिक राय के लिए भेजी चार्जशीट
दो अप्रैल को लापता हो गया था शिवांशु गौतम, बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र में मिला था शव
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव आरिफपुर नवादा निवासी किराना व्यापारी के बेटे शिवांशु की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस ने हत्याकांड की चार्जशीट तैयार कर ली है। जिसमें शिवांशु की दोस्त तनु, उसके प्रेमी सनी को हत्या करने और सनी के भाई व जीजा को मदद करने का आरोपी बनाया गया। चार्जशीट विधिक राय के लिए भेजी गई है। राय मिलने के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
दो अप्रैल की शाम गांव आरिफपुर नवादा निवासी शिवांशु गौतम बरेली गए थे लेकिन इसके बाद वह लापता हो गए। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश की। शिवांशु गौतम के फोन की डिटेल के आधार पर पुलिस को थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निजामाबाद निवासी तनु तक पहुंची। पुलिस ने तनु को हिरासत में लिया।
उसने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि उसने अपनी प्रेमी सनी के साथ मिलकर शिवांशु गौतम की हत्या की और शव बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के जंगल में बोरे में बंद करके फेंका है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी तनु को जेल भेजा जबकि सनी फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। तलाश के दौरान पुलिस सनी के भाई और जीजा तक पहुंची। वह दोनों फरार सनी की मदद कर रहे थे।
उन्होंने सनी को भागने के लिए दस हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने उन दोनों को भी जेल भेजा। 19 मई को पुलिस ने आरोपी सनी को बदायूं से गिरफ्तार किया और जेल भेजा। पुलिस ने हत्याकांड की विवेचना पूरी कर ली है। साक्ष्य एकत्र किए। चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करके विधिक राय के लिए भेजी है। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि चार्जशीट तैयार कर ली गई है। विधिक राय के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें-बदायूं: खेत से चारा लेकर लौट रहे किसान की पीटकर हत्या
