मुरादाबाद: आदर्श कॉलोनी में पुलिस की छापेमारी, 78 किग्रा गांजा बरामद...तीन गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में पुलिस नशे के अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने आदर्श कॉलोनी में छापेमारी की है। पुलिस नशे के अवैध कारोबारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 78 किग्रा गांजा बरामद किया है। मौके पर तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी भाग निकले हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी विशाल और उसका भाई विकास पुत्रगण व पियूष पुत्र सूर्यप्रकाश निवासीगण आदर्श कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। दो अभियुक्त मौके से भाग गए हैं। इनमें वालों में विशाल पुत्र जयवीर निवासी आदर्श कॉलोनी और फैजान निवासी फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली हैं। एसएसपी ने कहा, फरार हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। 

अभियुक्तों पर दर्ज हैं कई-कई मामले
एसएसपी ने बताया कि आरोपी विशाल पुत्र जयवीर आदर्श नगर कॉलोनी का रहने वाला है। इसके विरुद्ध सिविल लाइन थाने में कई मामले पहले से दर्ज हैं। यह आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम जानलेवा हमले के अलावा अन्य गंभीर मामले का अभियुक्त् है।

इसके साथी विकास के विरुद्ध भी सिविल लाइन थाने में चार मामले दर्ज हैं। इसमें सभी मामले मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित है। अभियुक्त पियूष के विरुद्ध भी सिविल लाइन थाने में पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है।

विशाल पुत्र महेश के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। इसमें तीन मामले मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित हैं। जबकि, एक मामला अवैध शराब से जुड़ा है और इसके विरुद्ध एक अन्य प्रकरण दहेज अधिनियम के तहत भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें- पोती का जन्मदिन मनाकर लौट रहे बाइक सवार बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, गम्भीर रूप से घायल

संबंधित समाचार