लखनऊ: एक लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट, पढ़िए आपके मोहल्ले में कब आएगी सप्लाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आरडीएसएस योजना के तहत शहर के कई क्षेत्रों में जर्जर पोल,एबीसी केबल और खंभे लगाने का काम आज किया जायेगा। इससे ब्राइट वे, एमडीएम स्कूल जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, सुलतानपुर गांव, अलिसा नगर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। वही डालीगंज खंड के गोयल उपकेंद्र के वर्कशॉप के 400 केवीए और आरएस आई कॉलोनी और चंद्रलोक के 400 केवीए डीटीआर पर जर्जर तारों के बदलने का कार्य किया जायेगा। इससे आसपास के इलाकों मे सुबह 9 से शाम 3 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। साथ ही अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र के पक्का पुल फीडर के अन्तर्गत बाबा का पुरवा ट्रांसफॉर्मर एलटी 250 केवीए पर कार्य के चलते इसके आसपास के क्षेत्रो में सुबह 9 से शाम 3 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। 

अपट्रान उपकेंद्र के भवानीगंज, काकोरी फीडर पर कार्य करने के चलते झव्वारों,नौबस्ता,रामलीला पार्क और राजबिहार के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। अर्जुनगंज में अहिमामऊ के अंतर्गत आने वाले इलाकों में जर्जर एबी केबल को बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी।वही विश्वविद्यालय उपकेंद्र से पोषित बादशाहबाग फीडर और 11केवी निरालानगर फीडर की अतिरिक्त एचटी केबल को ऊर्जीकृत करने का काम किया जायेगा। 

जिसके कारण मायानगर,बाबूगंज,चरही,निरालानगर,नई बस्ती, आईटी चौराहा,अंबिका मार्केट में सुबह 10 से 11बजे तक बिजली गुल रहेगी। वही महानगर के समथर चौराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर के जर्जर कंडक्टर को बदलने का काम किया जायेगा। जिसके कारण फैजाबाद रोड, फूलवाला पार्क,आरबीएल रोड़,न्यू हैदराबाद की सप्लाई सुबह 10से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। वही पुराना बादशाहनगर, मेवा नर्सरी,पांचवी से आठवीं गली क्षेत्र की सप्लाई एक घंटे के लिए बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: 200 केंद्रों पर बीएससी-एमएससी नर्सिंग परीक्षा का आयोजन

संबंधित समाचार