सभी स्कूलों, मैदानों व पार्कों में आयोजित किए जाएं योगाभ्यास कार्यक्रम :राज्यपाल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सभी स्कूलों, मैदानों व पार्कों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में 21 जून को होने वाले योग दिवस के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं।

बैठक में राज्यपाल ने निर्देश दिया कि आयोजन सिर्फ राजभवन तक न होकर प्रदेश के प्रत्येक स्कूल, खुले मैदानों, पार्कों आदि में वृहद रूप से कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्भवती माताओं व आंगनवाड़ी के बच्चों को भी योग सिखाने की व्यवस्था हो, जिससे स्वस्थ संतान के साथ-साथ बच्चों में भी योग की आदत विकसित हो सके।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: एक लाख की आबादी आज झेलेगी बिजली संकट, पढ़िए आपके मोहल्ले में कब आएगी सप्लाई

संबंधित समाचार