Banda: छाबी तालाब खुदाई की सुस्त रफ्तार...DM का चढ़ा पारा, औचक निरीक्षण के दौरान जमकर लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में तालाब खुदाई के साथ गौ संरक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने शहर के छाबी तालाब में कराई जा रही खुदाई का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति देखी। सदर तहसील क्षेत्र के हटेटी पुरवा स्थित अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट व नगर पालिका ईओ को बारिश से पहले तालाब के चारों ओर पिचिंग व फिनिशिंग कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शहर के छाबी तालाब का निरीक्षण करते हुए तालाब खुदाई कार्य का अवलोकन किया। तालाब खुदाई की धीमी प्रगति पर उन्होंने कार्यदाई संस्था अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। छाबी तालाब अवशेष खुदाई कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदाई संस्था अधिकारियों को दिए। 

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नीलम चैधरी व सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को प्रतिदिन तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण करते हुए काम पूरा कराने को कहा। निर्देश दिए कि बारिश से पहले तालाब के खुदाई कार्य सहित पिचिंग व फिनिशिंग का कार्य प्रत्येक दशा में पूरा कराएं। 

तालाब के किनारे वृक्षारोपण कराने को कहा। सदर तहसील क्षेत्र हटेटी पुरवा स्थित अस्थायी गौशाला निरीक्षण के दौरान गौशाला में 76 गौवंश पाये गये। उन्होंने गौवंशों के लिए छाया, चारा व पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा करने के निर्देश दिए। गौशाला के पीछे खाली भूमि पर हरे चारे की व्यवस्था कराने को कहा। 

नगर पालिका ईओ को शहर में विचरण करने वाले गौवंशों को गौशालाओं में भेजने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क पर गौवंश विचरण न करने पाएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम राजेश कुमार व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कार्यदाई संस्था अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Unnao: अफसरों की नाक तक नहीं पहुंच रही फैक्ट्रियों से निकलने वाली जहरीली गैस...जिम्मेदार बोले- ऐसी कोई फैक्ट्री ही नहीं है

 

संबंधित समाचार