चौकी प्रभारी ने कहा चोर का नाम बताओ तो पकड़ें, ग्रामीणों ने घेरा तहसील-किया हंगामा
प्रयागराज, अमृत विचार। पिछले एक सप्ताह से लगातार गांव से मवेशियों के चोरी होने के बाद शिकायत लेकर चौकी पहुंचे ग्रामीणों से चौकी प्रभारी ने कहा चोर का नाम बताओ तो पकड़े। मामले में कार्रवाई न किये जाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को कोरांव तहसील में चल रहे समाधान दिवस में हंगामा कर दिया। इस दौरान शोर शराबा सुनकर मौके पर एसडीएम और इंस्पेक्टर कोरांव पहुंच गये। वहां लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई मानने को तैयार नही। काफी प्रयास और आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गये।
कमिश्नर रमित शर्मा लगातार आम जनता के जान माल की सुरक्षा के साथ उनकी समस्याओ को खत्म करने मे लगे है। लेकिन उनके ही विभाग के कुछ चौकी प्रभारी और कोतवाल मनमानी करने से बाज नही आ रहे है। बता दें कि कोरांव के रामगढ़ चौकी के अंतर्गत छड़ीगड़ा गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने गांव से मवेशियों के चोरी होने की सूचना चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को दी थी। जिस मामले में चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा की चोर का नाम बताओ तो उसे पकड़ा जाये।
ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी के इस मनमानी कार्य प्रणाली से नाराज होकर सैकड़ो की संख्या में शनिवार को 10 बजे तहसील दिवस पहुंच गये। जहां समाधान दिवस शुरु होने के पहले ही ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे एसडीएम अविनाश कुमार ने तत्काल इंस्पेक्टर को बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम ने इंस्पेक्टर को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद एसडीएम ने ग्रामीणों को शान्त कराया और हंगामे को शान्त करा दिया।
ये भी पढ़ें -दहेज हत्या के आरोप पर नवविवाहित के शव को पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
