आगरा: हीरा कारोबारी से टप्पेबाजी...बोले- टायर में हवा कम है, कार से उड़ाया 1 करोड़ के हीरों से भरा बैग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

demo image

आगरा। लोहामंडी थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने हीरा व्यापारी की कार से बैग चोरी कर लिया। जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक के हीरे और नकदी थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। 

जानकारी के मुताबिक, बाग फरजाना के रहने वाले हीरा व्यापारी नितिन महरोत्रा की संजय प्लेस में डायमंड कार्पोरेशन के नाम से फर्म है। जिन्हें फिजियोथेरेपी के लिए रोजाना साकेत कॉलोनी में डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। हालांकि नितिन हर रोज अपना बैग घर रखत कर जाते थे, लेकिन शनिवार शाम को उन्हें याद नहीं रहा और बैग कार की पीछे वाली सीट पर ही रखा रह गया। 

शनिवार रात को भी वह रोजाना की तरह फिजियोथेरेपी करवाकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान लोहामंडी थाना क्षेत्र के पॉश इलाके मदिया कटरा चौराहे पर हीरा व्यापारी नीरज डेयरी पर दही लेने के लिए रुके। तभी एक युवक ने कार का शीशा खटखटा कर कहा कि टायर चेक कर लो हवा कम है। जैसे ही वह टायर चेक करने के लिए कार से उतरे, इतने में टप्पेबाजों ने कार से बैग चोरी कर लिया। 

हीरा व्यापारी के अनुसार बैग में लगभर एक करोड़ के हीरे और 90 हजार रुपए नकद थे। इस दौरान थाना क्षेत्र में लूट की चर्चा से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया और पीड़ित कारोबारी से मामले की जानकारी ली। साथ ही टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई।

ये भी पढे़ं- आगरा: सड़क किनारे सो रहे 80 साल के बुजुर्ग के साथ कुकर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार