औरैया: अज्ञात कारणों से ट्रक ड्राइवर की स्टीयरिंग पर बैठे-बैठे मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

औरैया, अमृत विचार। कस्बा के नजदीक से निकले खगा के नगला बाईपास से सीमेन्ट से भरा हुआ ट्राला नीचे उतारकर ड्राइवर ने ट्राला को ओवर ब्रिज के नीचे ढलान पर खड़ा कर लिया। दोपहर 12 बजे से ट्रक को खड़े शाम करीब 5 बजे तक जब ट्रक नहीं हटा तो ग्रामीणों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक ड्राइवर का मोबाईल पास में मिला। उसी समय ड्राइवर के घर से फोन आ गया तो पुलिस ने फोन से उनके परिजनों से बात कर मृतक का नाम पता चल सका। मृतक का नाम आरिफ पुत्र यूनिश उम्र करीब 44 वर्ष निवासी मछरिया यशोदा नगर कानपुर के रूप में पहचान हो सकी।

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंचे सीओ बिधूना अशोक कुमार,थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय, इंस्पेक्टर रवी श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों से वीडियो कॉलिंग से ट्रक में पड़े ड्राइवर को दिखवा दिया। मृतक की मौत कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें- Auraiya: सिपाही ने दहेज के लिए पत्नी को मार डाला...अयोध्या में तैनात है आरोपी, मृतका के पिता बोले- बेटी के शरीर पर चोट के निशान

संबंधित समाचार