Eid Ul Adha 2024: Unnao में प्रशासन ने जामा मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर रोका, नमाजियों में दिखी नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में प्रशासन ने जामा मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर रोका

उन्नाव, अमृत विचार। सोमवार सुबह राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे। मस्जिद में जगह न होने पर सभी बाहर लगे टेंट के नीचे बैठने लगे। जिस पर एडीएम ने मना कर दिया। नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों में खासी नाराजगी देखी गई। 

काफी देर तक वह एडीएम से बात करते रहे लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और टेंट के नीचे नमाज पढ़ने से मना कर दिया। जिस पर मैसेज के अंदर नमाज अदा की।

सोमवार को शुक्लागंज सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज के समय 7:40 बजे निर्धारित किया गया था। हर साल की तरह इस साल भी त्योहार पर बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचने लगे। अधिक संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे जिस पर मस्जिद में जगह नहीं बची और सभी मस्जिद के बाहर सड़क पर टेंट लगाकर नवाज अदा करने के लिए बैठने लगे। 

इससे पहले एडीएम नरेंद्र सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह, तहसीलदार अविनाश चौधरी, गंगाघाट कोतवाल रामफल प्रजापति भारी फोर्स के साथ नमाज स्थल पर गए। उन्होंने कहा कि नमाज मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी। मस्जिद के बाहर परिसर में लगे टेंट के नीचे नमाज नहीं होगी। इस बात से नमाजियों में नाराजगी देखी गई। 

लोग बाहर सड़क पर खड़े रहे अधिकारियों से मान मनौव्वल करते रहे लेकिन एडीएम ने कहा शासन का आदेश है कि नमाज मस्जिद के अंदर होगी। हम उसका पालन कराने आए हैं। वैसे तो आधा घंटे में नमाज हर बार खत्म हो जाती थी लेकिन इस बार अफरातफरी का माहौल रहा। नमाज पढ़ाने का सिलसिला पौने नौ बजे तक चलता रहा। कई बार में नमाज अदा की गई। तमाम लोग लौट गए। वहीं लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2024: कानपुर में हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजा गंगाघाट, श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य व पूजन कर किया दान-पुण्य

संबंधित समाचार