पीलीभीत: पत्नी की मौत के बाद सदमे में पति ने भी दम तोड़ा, मचा कोहराम...नर्सिंग होम संचालक समेत तीन पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के बाद सदमे में पति की भी जान चली गई। अंत्येष्ठि की तैयारियों के बीच अचानक पति की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।  

थाना सेहरामऊ के गांव पिपरा मुजप्ता के नन्हेलाल की पत्नी रीता देवी की पूरनपुर के रामा नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद मौत हो गई थी। आरोप था कि संचालक ने महिला की मौत होने के बाद भी जिंदा बताकर आक्सीजन लगाकर रेफर कर दिया था। उसके बाद संचालक क्लीनिक बंद कर भाग गए थे। परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर महिला का शव रखकर हंगामा किया था। 

सीएमओ का पुतला भी फूंका गया था। सीएमओ के आदेश पर टीम ने नर्सिंग होम सील कर दिया था। महिला के पति नन्हेलाल की ओर योगेश कुमार वर्मा, हिमांशु बाजपेई और  आरपी राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रविवार देर रात महिला का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीता की मौत के बाद से ही पति नन्हेलाल बदहवास थे। परिजन के अनुसार रविवार रात वह पत्नी के शव के पास बैठकर रोते रहे। सोमवार सुबह तड़के शव की अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही थीं। 

इस दौरान अचानक नन्हेलाल की हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए जोगराजपुर के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए परिजनों से उन्हें पीलीभीत ले जाने की सलाह दी। पीलीभीत ले जाते समय रास्ते में नन्हेलाल ने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के वियोग में 36 घंटे बाद नन्हेलाल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार सुबह ही दोनो के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: देवीपुरा गौशाला में खुलने लगी भ्रष्टाचार की परतें..गोवंश पर हुए खर्च का भी हिसाब नहीं! घोटाला कर गए जिम्मेदार

संबंधित समाचार