लखीमपुर-खीरी: बिजली गुल रहने से लोगों ने किया हाईवे जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर और उससे जुड़े इलाकों में की जा रही अंधाधुंध बिजली कटौती अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। बिजली विभाग की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को भीषण गर्मी के बीच जारी अंधाधुंध कटौती से परेशान सैकड़ो लोग पीलीभीत बस्ती हाईवे के लालपुर बैरियर पहुंच गए। 

इससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची शहर की एलआरपी चौकी और थाना फरधान पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाने की कोशिश की। इसको लेकर उनकी पुलिस से भी तीखी नोंकझोंक हुई। उपभोक्ताओं का कहना था कि भीषण गर्मी के बीच सुबह से महज दो घंटे भी बिजली नहीं मिली है। 

दस मिनट रुककर तीन तीन घंटे के लिए बिजली गुल हो रही है। इससे घर के अंदर भी रुक पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जब तक बिजली व्यवस्था दुरस्त नहीं हो जाती। वह लोग हाईवे से नहीं हटेंगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को किसी तरह मनाया। तब जाकर चार घंटे बाद जाम खुल सका।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: फायरिंग और पथराव मामले में 5 लोग नामजद, 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार