लखीमपुर खीरी: अधिशासी अभियंता और एसडीओ समेत तीन अधिकारी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मां-बेटे समेत तीन की मौत का मामला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना हैदराबाद क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर सोमवार को जिंदा जले मां बेटे समेत तीन लोगों की मौत मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधिशासी अभियंता गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार और  गोलाताऊं अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अभी अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। 

सोमवार को पीलीभीत जिले के थाना उत्तरी सेहरामऊ के गांव बहादुरपुर निवासी बबलू सोमवार को थाना नीमगांव क्षेत्र से अपनी बहन मंजू को विदा कराकर बाइक से घर वापस जा रहा था। बाइक पर उसकी मां बिंदिया देवी, भांजा अनमोल (4) और भांजी छह वर्षीय खुशी भी सवार थी।

हेमपुर गांव के पास सीतापुर बड़ी ब्रांच नहर पुलिया के पास 11 हजार के लटक रहे करंट प्रवाहित तार की चपेट में उनकी बाइक आ गई। इससे बाइक ने आग लग गई और मंजू देवी, उसका बेटा अनमोल और बबलू की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि  बिंदिया और नातिन खुशी झुलसी हैं, जिन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।

शासन ने सोमवार की देर रात लापरवाही मिलने पर अधिशासी अभियंता गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई  गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, 8 घर जले...लाखों का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार