हल्द्वानी: Kia कार शोरूम से सटे मैदान में खड़े 3 वाहन चढ़े आग की भेंट
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के गोरापड़ाव स्थित किया कार शोरूम से सटे मैदान में आग लग गई। इस दौरान वहां खड़ी तीन गाड़ियां आग से स्वाहा हो गईं।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार का शोरूम गोरापड़ाव के पास है, इसके ठीक बगल में शोरूम का ग्राउंड है जहां पर कई पुरानी गाड़ियां खड़ी होती हैं जिनमें तीन खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग के कारणो का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।
यहां एक बड़ी दुखद भरी खबर आ रही है गर्मी की इस मौसम में लगातार आग लगना जारी है जहां जंगलों में आग लग रही है वहीं हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित किया मोटर शोरूम के ग्राउंड में आग लग गई है ।जिसकी वजह से तीन गाड़ियां जलकर भस्म हो गई है बड़ी मुश्किल से ग्राउंड की आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है यह आज किस तरह से लगी और किन शरारती तत्वों में आग लगाई इसकी पुलिस तहकीकात कर रही है
