बहराइच: हुजूरपुर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हुजूरपुर/बहराइच, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाई से अन्य मातहतों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वसूली के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट चल रहा है। हुजूरपुर थाने में थानाध्यक्ष दिलीप शुक्ला की तैनाती थी। 

थानाध्यक्ष की कई शिकायतें पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। जिसके चलते एसपी वृंदा शुक्ला ने बुधवार को थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं हुजूरपुर पुलिस थाने की पुलिस को लोग सोशल मीडिया पर भी चला रहे हैं।

जिसमें थाने के सिपाहियों को 200 से 500 रूपये की वसूली करने और पुलिस द्वारा दो पक्षों में मारपीट करने का तहरीर मिलने का इंतजार करने समेत कई आरोप लगाए हैं। इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐसी व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें -गोंडा में NEET धांधली पर छात्रों ने किया प्रदर्शन-जलाया NTA डायरेक्टर का पुतला-Video

संबंधित समाचार