कासगंज: बकरे के व्यापारी ने दी थी लूट की झूठी सूचना, तीनों लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उधारी का कर्ज छिपाने के लिए रची गई साजिश

कासगंज, अमृत विचार: ढोलना थाना पुलिस ने बकरा व्यापारी द्वारा रची गई झूठी लूट की साजिश का खुलासा किया है। पुलिस ने डायल 112 पर सूचना देने वाले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि बीते दिन बकरा व्यापारी बिलराम कस्बा के मोहल्ला कस्यावान निवासी इकरार पुत्र अबरार बकरा व्यापारी है। वह ईद पर बकरा सात लाख 50 हजार रुपये के बकरा बेच कर आया था। उसने रकम को अपने मित्र प्रेमचंद्र पुत्र गंगाचरन निवासी मोहल्ला पीरजादा के घर में लाकर रख दिया। बाद में उसने एक षड्यंत्र के तहत डायल 112 पर लूट की झूठी सूचना दे दी। उसका सात लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग बाइक सवार लूट कर ढोलना थाना की ओर भाग गये।

लूट की सूचना पर पुलिस ने रात भर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में पुलिस ने इकरार, राजा और प्रेमचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ लाख 50 हजार की नकदी को  भी बरामद कर लिया है। आरोपी पर कर्ज था और उसने यह रकम को कर्ज दारों से बचाने के लिए यह षडयंत्र रचा।

ये भी पढ़ें- कासगंज : सीने पर अवैध तमंचा रखकर फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार