सुलतानपुर: छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। युवती को साथ रहने के लिए धमकाने के मामले में दो आरोपयों को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमला करने व आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी है। प्रभारी सीजेएम मुक्ता त्यागी ने दोनों आरोपियों को तीन जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। इसी दौरान कुछ लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई भी कर दी।

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती के पिता ने बीते 15 जून को खैराबाद मोहल्ले के निवासी शेख मोहसिन व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप है कि वादी की पुत्री को साथ रहने के लिए आरोपी ने धमकी दी थी और साथ नहीं रहने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। गुरुवार को पुलिस ने शास्त्रीनगर मोहल्ले में स्थित एक स्कूल के पास से आरोपी शेख मोहसिन और उसके चाचा शेख अब्दुल कादिर उर्फ बाबी को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। प्रभारी सीजीएम मुक्ता त्यागी ने दोनों आरोपियों को 3 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। रिमांड के दौरान आरोपी शेख मोहसिन की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

16 - 2024-06-20T173034.844
बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सुलतानपुर। मद्रासी गन हाउस परिवार के युवक से जुड़े मामले में बजरंग दल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने परिवार के पलायन और दहशत फैलाने के मुद्दे को उठाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने , बुलडोजर की कार्रवाई करने के साथ ही मामले में लीपापोती करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अरविंद सिंह राजा के निर्देश पर विहिप जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ आलोक दूबे,दीप सिंह सभासद अनिल सिंह, राघवेंद्र सिंह,  मनीराम चौरसिया, मनीष मौर्य ,प्रदीप सिंह  दीपेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे। बजरंग दल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला तो वे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें -बेसमेंट की खोदाई में मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे, एक की मौत

संबंधित समाचार