Kanpur News: पांडुनदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे...गोताखोरों ने दो बचाया, दो की तलाश जारी
कानपुर में चार बच्चे नहाने के दौरान डूब गए
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र स्थित मर्दनपुर गांव से गुजर रही पांडु नदी में नहाने गए चार किशोरों में दो गहरे पानी में जाने से डूब गए। नदी में दोस्तों को डूबता देख साथियों ने शोर मचा कर मदद की गुहार लगाई।
आसपास के लोगों ने किशोरों की खोजबीन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। वहीं किशोरों के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मूलरूप से आजमगढ़, रऊनापार थानाक्षेत्र निवासी सत्य नारायण चतुर्वेदी दबौली में किराए के मकान में रहकर पेटिंग का काम करते हैं। परिवार में पत्नी अन्नू देवी बेटी राधा व बेटा प्रियांशु चतुर्वेदी (14) है। सत्य नारायण के घर से कुछ दूरी पर कन्नौज के तिर्वा निवासी फैक्ट्री कर्मचारी संदीप मिश्रा पत्नी ममता, व बेटे आयुष (12) के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है।
संदीप ने बताया कि गुरुवार को वह फैक्ट्री गए हुए थे। दोपहर में बेटा आयुष साइकिल से प्रियांशु व पड़ोसी भोला प्रसाद के बेटे निशांत व संतोष कुमार के बेटे हिमांशु के साथ घर से निकला था। करीब दो बेटे की गुजैनी, एकता पार्क के पास गुजरी पांडु नदी में डूबने की सूचना मिली।
बाल-बाल बचे हिमांशु व निशांत ने बताया कि सभी साथी नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान आयुष व प्रियांशु नहाते-नहाते कुछ आगे चले गए। जिससे वह अचानक डूबने लगे। तेज बहाव में उनको डूबता देख कर शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग बचाने आते वह आंखों से ओझल हो गए।
किशोरों के डूबने की सूचना पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को नदी में उतार कर खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक किशोरों का कोई पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: छत पर सोता रहा पिता, नीचे बेटे की हो गई हत्या...घर के करीबी पर वारदात का शक
