कासगंज: सफाई कर्मचारियों को सात सालों से नहीं मिले सफाई उपकरण, खंड विकास अधिकारियों को सौपा ज्ञापन
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने ब्लॉकों पर किया प्रदर्शन
कासगंज, अमृत विचार। बीते सात सालों से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण न दिए जाने पर शनिवार को पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारियों को मांग पत्र देकर उपकरण दिलाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 24 जून तक मांगें पूरी न हुई तो कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी लंबे समय से उकपरण दिलाए जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। मजबूरन सफाई कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता तय करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिले के सातों विकास खंडों पर ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम शनिवार को हुआ है। उन्होंने कहा कि 24 जून तक कर्मचारियों की सभी जायज मांगें नहीं मानी गई तो जिले भर के सभी सफाई कर्मचारी 25 जून को कलक्ट्रेट का घेराव कर डीएम को ज्ञापन सौंपेगे। यदि फिर भी बात नहीं बनती है तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
नदीम अख्तर सुनील कुमार, सुशील कुमार, रंजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, सपना यादव, किशोर कुमार, सतपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, इंदल सिंह, खेतपाल सिंह, राजेश कुमार, भगवान सिंह, राजकुमार, बेणीराम, ओमवीर सिंह, सचिन कुमार, सुखबीर सिंह, श्याम सिंह, संजय कुमार, जय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, भंवर पाल सिंह, राधेश्याम, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, सुरेश चंद, अमरीश कुमार, अजय कुमार, रामावतार सिंह, नरेश कुमार, तेजपाल सिंह, अजय माथुर, सतीश माथुर, युधिष्ठिर, शैलेंद्र कुमार, वीर सिंह शाक्य, अयोध्या प्रसाद, कमलेश कुमार, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश चंद्र, रामकिशोर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें। कासगंज: झमाझम बारिश से झुलसा देने वाली गर्मी से मिली राहत, जलभराव से लोग परेशान