Banda News: अतर्रा के बेटे ने हरियाणा में PCS परीक्षा में पाई 11वीं रैंक...शिवम की सफलता से जिले में हर्ष का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अतर्रा के बेटे ने हरियाणा में पीसीएस परीक्षा में पाई 11वीं रैंक

बांदा, अमृत विचार। कस्बे के बांदा रोड निवासी शिवम पांडेय पुत्र रामबाबू पांडेय ने हरियाणा राज्य द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही पास कर अधिकारी बन गए हैं। उन्हें 11वीं रैंक हासिल हुई है। बाल्यावस्था से ही पढ़ने में अव्वल रहने वाले शिवम पांडेय की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा नगर के नेहरू कान्वेंट स्कूल में हुई। हाईस्कूल 

उन्होंने तथागत ज्ञानास्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास करने के उपरांत इंटर मीडिएट लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण किया। स्नातक की पढ़ाई शिवम ने दिल्ली युनिवर्सिटी के हिंदू कालेज से पूरी की। शुरू से ही शिवम की इच्छा सिविल सर्विस में जाने की रही है। जिसके प्रयास उनके द्वारा किए जा रहे हैं। 

इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड की पीसीएस का भी इंटरव्यू दिया है।तुर्रा गांव के रहने वाले शिवम के पिता रामबाबू बैंक में मैनेजर पद पर हैं। जबकि मां सतरूपा गृहणी है। उनके बड़े भाई शुभम पांडेय विजली विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता पर वरिष्ठ भाजपा नेता अधिवक्ता पुरुषोत्तम पांडेय, मनोज पांडेय सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। शिवम की सफलता से कस्बा समेत क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

ये भी पढ़ें- LIVE Murder: Kanpur के VIP रोड में सींचपाल को कार से कुचलकर मार डाला; दिलदहला देने वाला Video वायरल, Unnao से आरोपी गिरफ्तार


संबंधित समाचार